Click here to Visit the RBI’s new website

सिक्‍के

सिक्कों की ढलाई का एकमात्र अधिकार भारत सरकार के पास है । सिक्का निर्माण अधिनियम 2011 के अनुसार सिक्का बनाने की ज़िम्मेदारी भारत सरकार के पास है, जिसे समय समय पर संशोधित किया जाता है । विभिन्न मूल्यवर्ग के सिक्कों की डिजाइन और ढलाई भी भारत सरकार की ज़िम्मेदारी है । सिक्कों की ढलाई का कार्य भारत सरकार की चार टकसालों अलीपुर (कोलकाता), सैफाबाद (हैदराबाद), चेरापल्ली (हैदराबाद) तथा नोएडा (उप्र) में किया जाता है ।

आरबीआई अधिनियम के अनुसार सिक्के केवल रिजर्व बैंक के माध्यम से संचलन हेतु जारी किए जाते हैं ।


पॉंच रुपए के सिक्‍के दो रुपए के सिक्‍के एक रुपए के सिक्‍के
पचास पैसे पच्‍चीस पैसे दस पैसे

मूल्‍यवर्ग

इस समय भारत में 50 पैसे, एक रुपया, दो रुपये, पाँच रुपये, दस रुपये तथा बीस रुपये मूल्यवर्ग के सिक्के जारी किए जा रहे हैं । 50 पैसे तक के सिक्कों को “छोटे सिक्के” तथा एक रुपये व इससे अधिक के सिक्कों को “रुपया सिक्का” कहा जाता है । सिक्का निर्माण अधिनियम, 2011 के अनुसार रु. 1000 मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी किए जा सकते हैं ।

वितरण

सिक्‍के टकसाल से प्राप्‍त किए जाते हैं और भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निर्गम कार्यालयों/उप-कार्यालयों तथा बैंकों द्वारा व्‍यवस्थित मुद्रा तिजोरियों के एक व्‍यापक नेटवर्क और देश भर में फैले हुए सरकारी कोषागारों के माध्‍यम से परिचालित किए जाते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्गम कार्यालय/उप-कार्यालय अहमदाबाद, बंगलूर, बेलापुर (नवी मुंबई), भोपाल, भुवनेश्‍वर, चंडीगढ़, चेन्‍ने, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्‍मू, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्‍ली, पटना और तिरुवनंतपुरम हैं। ये कार्यालय आम जनता को सिक्‍के अपने काउंटरों के माध्‍यम से सीधे जारी कर सकते हैं तथा मुद्रा तिजोरियों और छोटे सिक्‍के के डिपो को सिक्‍का परेषण भी कर सकते हैं। 4422 मुद्रा तिजोरियां और 3784 छोटे सिक्‍कों के डिपो देश भर में फैले हुए हैं। मुद्रा तिजोरियां और छोटे सिक्‍के के डिपो आम जनता ग्राहकों और अपने परिचालन क्षेत्र में अन्‍य बैंक शाखाओं को सिक्‍के वितरित करते हैं। आम जनता सिक्‍कों की आवश्‍यकता होने पर भारतीय रिज़र्व बैंक कार्यालयों अथवा उपर्युक्‍त एजेंसियों से संपर्क कर सकती है।

सिक्‍कों की आपूर्ति में सुधार के उपाय

  • देश की विभिन्‍न टकसालों की उत्‍पादन क्षमता बढ़ाने के लिए उनका आधुनिकीकरण और उन्‍नयन किया गया है।
  • विगत वर्षों में सरकार ने देशी उत्‍पादन में बढ़ोतरी के लिए सिक्‍कों का आयात किया है।
  • सिक्‍कों की आपूर्ति में कमी को पूरा करने के लिए 5 रुपए मूल्‍यवर्ग के नोटों को पुन: लागू किया गया है।

वितरण के नए प्रयास

  • प्रायोगिक आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक के चयनित क्षेत्रिय कार्यालयों में सिक्‍का वितरण मशीनें लगाई गई हैं।
  • विभिन्‍न मूल्‍यवर्गों के सिक्‍कों के पैक किए हुए पैकेटों को जारी करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के कई कार्यालयों में समर्पित एकल-खिड़की काउंटर खोले गए हैं।
  • शहर के वाणिज्यिक और अन्‍य महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में रिज़र्व बैंक द्वारा चलन्‍त काउंटर लगाए जा रहे हैं जहां सिक्‍कों के बदले गंदे नोटों का विनिमय किया जा सकता है।

आम जनता से अपील

विभिन्‍न एजेंसियों के सक्रिय सहयोग से बैंक देश के सभी भागों में समान रूप से सिक्‍कों के वितरण का प्रयास करता रहा है। यह लक्ष्‍य व्‍यापक रूप से आम जनता और विभिन्‍न स्‍वयंसेवी एजेंसियों के निरंतर सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता है। आम जनता से अनुरोध है कि वे सिक्‍कों को जमा करने के बजाय लेन-देन में उनका मुक्‍तहस्‍त से उपयोग करें ताकि सिक्‍कों का सहज परिचालन सुनिश्चित किया जा सके। स्‍वयंसेवी एजेंसियों से अनुरोध है कि वे अपने क्षेत्र में सिक्‍कों के वितरण, गंदे नोटों के विनिमय और नोटों के समुचित रखरखाव के लिए उपलब्‍ध विभिन्‍न सुविधाओं के बारे में आम जनता को शिक्षित करें।

Server 214
शीर्ष